Saturday, May 16, 2015

रात सिर्फ हमारी होगी



दिन आपका
चाहे जो जो ले ले,
रात सिर्फ हमारी होगी,

बहुत सुने गैरों की 
हे - प्रिये, अब तो,
बात सिर्फ हमारी होगी, 

मानती हु,
आप चाँद हो, 
दुनिया में
आपकी राज हैं, 

पर मेरी और भी
तनिक देखिये,
की खुबसूरत शाम 
और मदमस्त मिजाज हैं,

न सिर्फ रूहों में 
बल्कि जिस्मो पर भी,
सुरुवात शिर्फ़ हमारी होगी,

दिन आपका
चाहे जो जो ले ले ,
रात शिर्फ़ हमारी होगी ....

No comments:

Post a Comment